Tap to Read ➤

NEET 2024 परीक्षा दोबारा लेने की क्यों हो रही मांग?

NEET परीक्षा के परिणाम 4 जून 2024 को जारी किए गए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उम्मीदवार नीट रिजल्ट के नतीजों को लेकर नाखुश हैं। वे NEET 2024 की परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।
पेपर लीक होने की संभावना
NEET UG की परीक्षा को लेकर छात्रों का मानना है कि नीट की परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो चुका था। इस कारण नीट 2024 की परीक्षा पुनः होनी चाहिए।
नीट रिजल्ट कंट्रोवर्सी
67 उम्मीदवारो का रैंक 1 होना
NEET की परीक्षा दोबारा कराने के लिए छात्रों का तर्क है कि NEET UG 2024 की परीक्षा में 67 छात्रों ने रैंक 1 हासिल की है। पिछले किसी भी वर्ष इतने टॉपर नहीं थे।
एक ही परीक्षा केंद्र से 6 छात्रों का पूर्ण रैंक हासिल करना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के परीक्षा केंद्र से ऐसे 6 उम्मीदवार हैं, जिन्होंने टॉप रैंक हासिल की है तथा टॉप स्कोर हासिल किया है।
छात्रों का 718-719 मार्क्स हासिल करना
छात्रों ने नीट की दोबारा परीक्षा के लिए तर्क दिया है कि कुछ छात्रों ने नीट 2024 की परीक्षा में 719 तथा 718 अंक प्राप्त किए है, जो की संभव नहीं है।
रिजल्ट का समय से पहले जारी किया जाना
नीट का रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया जाना था लेकिन रिजल्ट समय से पहले जारी कर दिया गया है, जिसे लेकर छात्र शंका जाता रहे हैं।