क्या 85 से 90 पर्सेंटाइल में NIT में एडमिशन मिलेगा?
क्या जेईई मेन 2024 में 85 से 90 पर्सेंटाइल NIT के लिए पर्याप्त होंगे? ये सवाल कई उम्मीदवारों के मन में आ रहे होंगे, तो बता दें कि 85 से 90 पर्सेंटाइल अच्छा स्कोर है, लेकिन इस स्कोर के साथ NIT के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ सकता है।