Tap to Read ➤

क्या 85 से 90 पर्सेंटाइल में NIT में एडमिशन मिलेगा?

क्या जेईई मेन 2024 में 85 से 90 पर्सेंटाइल NIT के लिए पर्याप्त होंगे? ये सवाल कई उम्मीदवारों के मन में आ रहे होंगे, तो बता दें कि 85 से 90 पर्सेंटाइल अच्छा स्कोर है, लेकिन इस स्कोर के साथ NIT के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ सकता है।
जेईई मेन में 85 से 90 पर्सेंटाइल के लिए रैंक
जेईई मेन 2024 में 85-90 पर्सेंटाइल के लिए 1,80,000 से 1,20,000 रैंक की संभावना है। ऐसे में केवल होम स्टेट कोटा से एडमिशन की उम्मीद की जा सकती है।
जेईई मेन में 90 पर्सेंटाइल के लिए NIT कॉलेज
पिछले साल एनआईटी अगरतला, एनआईटी अरुणाचल प्रदेश जैसे NIT कॉलेजों में इस पर्सेंटाइल के साथ एडमिशन ऑफर किया गया था।
85-90 पर्सेंटाइल के लिए संभावित NIT कॉलेज
1: एनआईटी, अगरतला
2: एनआईटी, मेघालय
3: एनआईटी, रायपुर
4: एनआईटी, जालंधर
5: एनआईटी, दुर्गापुर
भारत के टॉप NIT कॉलेज
1: एनआईटी त्रिची (NIRF रैंक 9)
2: एनआईटी सूरथकल (NIRF रैंक 12)
3: एनआईटी कालीकट (NIRF रैंक 23)
4: एनआईटी राउरकेला (NIRF रैंक 37)
5: एनआईटी सिलचर (NIRF रैंक 40)